सीतापुर: प्रदेश के सीतापुर जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां रविवार दोपहर बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया। हादसा सार्वजनिक शौचालय की स्लैब डालते समय हुआ है।
घटना सकरन थानाक्षेत्र के दुगाना गांव की है। यहां ग्राम प्रधान द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है। रविवार को शौचालय की छत डाली जा रही थी। इसी बीच, अनिल नाम के मजदूर ने सरिया उठाया और उसके साथ विनीत और चुन्ना लाल ने उसे सहारा दिया। सरिया ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन से छू गया। सरिये में करंट उतरने से तीनों मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। यह देख मजदूर नीरज ने तीनों का बचाने का प्रयास किया। इससे वह भी झुलस गया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126